पुलिसवाले कर रहे हैं बिहार के घर—घर में शराब की होम डिलेवरी, सरकार के अफसर पीते हैं शराब : तेजप्रताप

PATNA : पिज्‍जा की तरह बिहार के थाने से हो रही शराब की होम डिलेवरी, सरकार के अफसर पीते हैं शराब, तेजप्रताप यादव ने सरकार पर साधा निशाना- तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने विशेष राज्‍य के दर्जा और शराबबंदी को (Special Status and Liquor Ban) लेकर सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्‍होंने कहा है कि स्‍पेशल राजय और पैकेज की मांग राजद (RJD) की रही है। उनकी मां राबडी देवी (Ex CM Rabri Devi) जब सीएम थी तब उन्‍होंने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन जदयू उसका क्रेडिट लेना चाहता है।

साथ ही उन्‍होंने कहा कि शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल है। पिज्‍जा की तरह शराब की होम डिलेवरी की जा रही है। बता दें कि बिहार को स्‍पेशल स्‍टेटस का दर्जा दिए जाने की मांग के बीच शराबबंदी पर भी खूब सियासत हो रही है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग क्‍या कर दी, मामला गरमा गया है। पहले लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य और अब पुत्र तेजप्रताप यादव ने भी शराबबंदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरह से मांझी की बातों का एक तरह से समर्थन कर दिया है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा है कि बिहार को स्‍पेशल दर्जा मिलना ही चाहिए।

जब राबड़ी देवी थीं सीएम, तब से ही उठ रही मांग

तेजप्रताप यादव ने इस दौरान कहा कि जब उनकी माता राबड़ी देवी सीएम थीं तब प्रधानमंत्री से स्‍पेशल पैकेज और विशेष राज्‍य का दर्जा दिए जाने की मांग की थी। तब नीतीश कुमार जी ने कहा था कि इसकी जरूरत नहीं है। ले‍किन हमारी यह लड़ाई तो शुरू से चल रही है। बिहार को यह मिलना ही चाहिए। हालांकि, उन्‍होंने कहा कि सरकार की मांग का समर्थन नहीं करते हैं, क्‍योंकि यह जदयू-बीजेपी या बिहार सरकार की नहीं, हमारी मांग रही है। तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी के लोग चाहते ही हैं कि बिहार बर्बाद हो।

तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में शराब तो बंद हो नहीं रहा। सरकार का जो काम है, उसमें पूरी तरह फेल है। लगाम कसना चाहिए अपराधियों पर। किसानों को खाद नहीं मिल रहा। बिहार सरकार के पास खाद ही नहीं है। उन्‍होंने यह भी कहा कि अफसर शराब पीते हैं। बिहार में अभी महा महा जंगलराज है। अपराधियों का तांडव मचा है। हत्‍याएं हाे रही हैं। सरकार के अधिकारी ही शराब पीते हैं। थाने से शराब की होम डिलेवरी होती है। पिज्‍जा की तरह शराब की होम डिलेवरी हो रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *