रामनवमी पर बिहार पुलिस की चेतावनी, सोशल मीडिया में ना लिखें फालतू पोस्ट, नहीं तो जाना होगा जेल

रामनवमी को लेकर बिहार पुलिस एक्शन मोड में है. पटना के महावीर मंदिर में जहां सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. एक तरह से कहा जाए तो अगर रामनवमी के उत्साह में आकर आप सोशल मीडिया में एक भी गलत पोस्ट लिखते हैं यह आपके लिए भारी पड़ सकता है. पटना पुलिस आप पर नजर बनाकर रख रही है. आपकी एक गलती के कारण ना सिर्फ आप पर कार्रवाई हो सकती है बल्कि आप को जेल भी जाना पड़ सकता है. मनीष कश्यप का तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण तो आपको याद ही होगा. इस कारण बेचारा अभी भी जेल में है. आइए डिटेल में आपको पूरी खबर बताते हैं…

रामनवमी की तैयारी को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार लगभग चार से पांच लाख लोग पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं। गुरुवार की शाम डाकबंगला चौराहे पर शोभायात्रा में भी काफी अधिक संख्या में लोग आयेंगे। डीएम और एसएसपी ने कहा है कि रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा पर विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी निर्देशों का अनुपालन करेंगे।

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी तथा अफवाहों का तुरंत खंडन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने रणनीति भी बनाई है। वहीं शरारती तत्वों के खिलाफ बांड भरवाने की कार्रवाई की गई है। पूर्व की घटनाओं में शामिल व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की गई है ताकि दोबारा घटनाएं न हों। पूजा पंडालों तथा जुलूस में गतिविधियों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह का आपत्तिजनक गाना, कार्टून एवं झांकी का प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। चैती दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन 31 मार्च को होगा।

प्रवेश और निकास का होगा प्रबंध डीएम व एसएसपी ने कहा पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित प्रवेश, गतिशीलता एवं निकास के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। महावीर मंदिर से श्रद्धालुओं की पंक्ति जीपीओ गोलंबर से होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी।

वीर कुंवर सिंह पार्क में श्रद्धालुओं का प्रवेश आर ब्लॉक की ओर स्थित पार्क के द्वार से होगा एवं निकास पार्क के पूर्वी-दक्षिणी द्वार से पंक्ति के रूप में होगा। व्यवस्थित कतार के लिए पर्याप्त संख्या में वरीय दण्डाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। सिविल डिफेंस के वालंटियर भी मुस्तैद रहेंगे ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *