बिहार पुलिस की दादागिरी, रांग साइड में चलने पर युवक को धो डाला
PATNA-छोड़ दीजिए हुजूर-अब कहियो ना घुसेंगे रॉन्ग साइड, दारोगा ने डंडे से की कुटाई, छपरा-आरा पुल पर जाम हटाने पहुंची थी पुलिस : खबर है छपरा से जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक दारोगा दो शख्स पर डंडे बरसा रहा है इस दौरान शख्स भी गुहार लगते हुए कह रहा है कि हुजूर अबकी बार छोड़ दीजिये। आगे से कभी भी रॉन्ग साइड नहीं घुसेंगे। दरअसल छपरा-आरा पुल पर ट्रैफिक जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉन्ग साइड से घुसी एक बस के ड्राइवर और खलासी की डंडे से कुटाई कर दी।
इन दिनों छपरा-आरा पुल पर रोजाना जाम लग रहा है। गाड़ियों की लम्बी कतार होती है। लोग घंटों परेशान होते हैं। रॉन्ग साइड में गाड़ियों के घुसने से हर रोज कई घंटो तक महाजाम लग रहता है। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस जाम हटवाने में जुट गई। इसी दौरान रॉन्ग साइड से घुसी एक बस के ड्राइवर और खलासी की डंडे से कुटाई कर दी।

पिटाई के दौरान बस ड्राइवर हाथ जोड़कर माफी मांगता है। छोड़ देने की मिन्नतें करता दिख रहा है। वो बोलता है, छोड़ दीजिए साहब नहीं तो पैर टूट जाएगा। हम मर माएंगे। इतना सुनकर भी पुलिस कर्मियों का का दिल नहीं पसीजा दारोगा लाठियां बरसाते रहे। ड्राइवर को गंदी-गंदी गालियां देते हैं। दनादन थप्पड़ भी मारते हैं। उनके साथ वाले पुलिसकर्मी भी ड्राइवर को लाठी से मारता विडियो में साफ़ नजर आ रहा है।
इससे पहले छपरा के लट्ठमार SDM साहब का वीडियो सामने आया था। जिसके वे वह बगैर हेलमेट पहने बाइक सवारों पर लाठी लेकर टूट पड़े थे। एक-दो नहीं, वे दनादन लाठी बरसाते नजर आये थे।
INPUT – KASISH NEWS
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं