19 March 2025

दिलीप जायसवाल देंगे मंत्री पद से इस्तीफा, संजय सरावगी, जिवेश मिश्रा को बनाया जा सकता है मंत्री

DEMO PHOTO

PATNA (bihar politics : Dilip Jaiswal will resign from ministerial post, Sanjay Saraogi, Jivesh Mishra could be made minister) :अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार बीजेपी और बिहार सरकार के अंदर खाने से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला ले लिया है। एक टीवी चैनल से बात करने के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि बहुत जल्द बिहार में कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। अभी हम बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलने जा रहे हैं और बैठकर बात करेंगे कि किन लोगों को भाजपा कोटे से बिहार सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि एक आदमी एक पद का फार्मूला बीजेपी में लागू है इसीलिए मैं प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहूंगा और मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद 5 से 6 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है और यह सभी लोग भाजपा कोटे से होंगे। बताया जाता है कि जदयू कोटे से सभी लोगों को पहले ही मंत्री बनाया जा चुका है।

सूत्रों की माने तो आज ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। जिन लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है उसमें दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल, जीवेश मिश्रा, अनिल शर्मा का नाम शामिल है। इसके साथ-साथ तर्किशोर प्रसाद या पवन जायसवाल का भी नाम शामिल किया जा सकता है।

दिलीप जायसवाल ने बताया कि कैबिनेट विस्तार का अधिकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। टीवी चैनल के माध्यम से हमें भी पता चला है और मैं अभी सम्राट चौधरी से मिलने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *