EXCLUSIVE : बिहार में बाढ़ का खतरनाक मंजर, शव दफनाने के लिए केले के थंब पर दो किमी दूर जाना पड़ा

यह तस्वीर पूर्णिया जिले के डगरुआ प्रखंड के सकमा गांव की है, जहां प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई। बाढ़ के कारण गांव की पूरी जमीन पानी में डूबी हुई है। आखिरकार, परिजनों ने केले के थंब से बनी नाव पर दो किलोमीटर दूर ले जाकर बच्चे के शव को दफनाया।

रमनी गांव के वार्ड एक और दो के 20 घरों में घुसा बाढ़ का पानी, कमर भर पानी पार करने को मजबूर हैं ग्रामीण : प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली परमान व बकरा नदियों के जलस्तर में स्थिरता होने के साथ कटाव तेज हो गया है। परमान नदी के पानी फैलने से प्रखंड क्षेत्र के बंगरा महदीपुर पंचायत के रमनी गांव वार्ड नबर एक और दो में लगभग 15-20 परिवारों के घर आंगन में बाढ़ का पानी घुस चुका है। वहीं चारपरिवार मझहर, नईम, रहबर, अजहर के पक्का मकान नदी में विलीन होने के कगार पर है। जबकि सबनम, बीबी रेसा, हलीम, साहिब, जाहिद आदि के घर आंगन में पानी घुस गया है और प्रधानमंत्री सड़क पर आने के लिए भी लोगों को कमर भर पानी पार करना पर रहा है। जिस कारण से लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है।

लोग दहशत से काफी डरे और सहमे हुए हैं। विस्थापित परिवारों की अभी तक न ही प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव की दिॆशा में कोई पहल की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो दिनों में नदी में भीषण कटाव जारी है। इस कटाव की चपेट में उनका आशियाना धीरे-धीरे समाता जा रहा है टूटे-फूटे आशियाने को वे बचाकर किसी तरह इधर उधर जीवन गुजर बसर कर रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *