बिहार के राजगीर में बनेगा 8.7 KM लंबा एलिवेटेड रोड, लागत 1300 करोड़, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

PATNA : राजगीर में बनेगा 8.7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, लागत 1300 करोड़, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी : राजगीर में वाणगंगा से एसडीएम कार्यालय तक गया-बिहारशरीफ नेशनल हाइवे पर 8.7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड कॉरिडोर बनेगा। इसके निर्माण पर 1300 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस 4 लेन एलिवेटेड रोड कॉरिडोर की मंजूरी दी है।

Demo Photo

मंत्रालय के फैसले के तहत उस रोड कॉरिडोर के नीचे से भी 4 लेन हाइवे गुजरेगी। इस एलिवेटेड रोड कॉरिडोर के लिए 18 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। 30 महीने में निर्माण पूरा होगा। कुल 8.7 किलोमीटर कॉरिडोर में एलिवेटेड हिस्से की लंबाई 7.40 किलोमीटर होगी। गया बिहारशरीफ हाइवे (एनएच 82) को बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) 4 लेन चौड़ा कर रहा है। मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब वन मंजूरी समेत अन्य तकनीकी बाधाएं दूर करने की कार्रवाई शुरू होगी। इसी वर्ष इसके लिए टेंडर करने की योजना है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि राजगीर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है। इस 8.7 किलोमीटर में कई टूरिस्ट स्पॉट हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *