बिहार के रोहतास में भीषण हादसा, मांझर कुंड वाटर फॉल में फंसे दो युवक, पत्थर पर बैठा रहा घंटों

PATNA : रोहतास जिला मुख्यालय के पास स्थित मांझर कुंड में रविवार को अचानक पानी बढ़ने के कारण दो युवक फंस गए। लगभग एक घंटे तक दोनों युवक एक पत्थर पर जल बहाव से बचने की कोशिश करते रहे। पानी कम होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें रस्सी की सहायता से बचाया।

दोनों युवक बक्सर के थे और यहां अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। रविवार दोपहर भारी बारिश होने से जल बहाव में वृद्धि हो गई, जिससे वो दोनों घिर गए। इस दौरान स्थानीय लोग लगातार बाहर से उन्हें बचने के उपाय बताते रहे। बारिश बंद होने पर जब पानी घटा, तब उन्हें रस्सी की सहायता से निकाला गया।

मांझर कुंड वाटर फॉल क्षेत्र बरसात के दिनों में महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट है, लेकिन अचानक जल बहाव में वृद्धि से यह खतरनाक हो जाता है, जिससे हर साल लोग तेज धार की चपेट में आने से मौत के मुंह में चले जाते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि पानी के बहाव में वृद्धि होने पर पानी का रंग बदलने लगता है, जिससे स्थानीय लोग बाहर आ जाते हैं। अन्य लोगों को भी बाहर आने को कहा जाता है, लेकिन जो बात नहीं समझते हैं, वे फंस जाते हैं। दशकों से हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन द्वारा इसके समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *