बिहार के सहरसा वालों आपको सलाम, यह तस्वीर पूरे देश को संदेश दे रहा है, कोरोना की हारना ही होगा

बिहार के सहरसा में जिला प्रशासन ने अनुकरणीय कदम उठाया है। पारंपरिक सब्ज़ी मंडियों को बंद कर दिया है। उन्ही सब्ज़ी विक्रेताओं को शहर के बड़े खेल मैदान, स्कूल/ कॉलेज के मैदान या फिर पब्लिक फील्ड में व्यवस्थित रूप से दुकान लगवा दिया है। खरीददारों को सोशल डिस्टनसिंग के मानकों के अनरूप खड़े होने की व्यवस्था की गई है। दामों को नियंत्रित रखने के लिऐ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके विपरीत पटना में परंपरागत रूप से चलने वाली सब्जी मंडियों में पहले से भी ज्यादा भीड़ जमा हो रही है। पटना सिटी से लेकर दानापुर तक खरीदारी के नाम पर लॉकडाउन का खुल्लमखुल्ला उलंघन हो रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मुख्य सड़कों पर ही लॉक डाउन दिखता है। मोहल्लों और बस्तीयों में लोग झुंड में खड़े होकर लॉक डाउन का तमाशा देखते हैं।

जिला प्रशासन भी सरकारी आदेशो का अनुपालन करने की रश्म अदा कर रही है। अरे भाई ये कोई कानून- व्यवस्था का मामला थोड़ी ना है कि मुख्य सड़कों पर कर्फ्यू लगाने से उद्देश्य की प्राप्ति हो जायेगी। लॉक डाउन 24×7×21 का है। सुबह शाम भीड़ बढ़ाने से हम कैसे सफल होंगे। सरकार और हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *