कोरोना संकट के बीच वाहनों की जांच से भड़ा बिहार सरकार का ख़ज़ाना

कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर किए गए एहतियाती उपायों से जहां सरकार के खजाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है, वहीं वायरस से डर वाले इस माहौल में पुलिस का खजाना भर रहा है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस सड़कों पर है और लोगों को इसके नियम समझा रही है. बिहार में पिछले आठ हफ्ते के दौरान लॉकडाउन तोडऩे के मामले में 73 हजार लोगों ने 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरा है।

पुलिस इस दौरान बेहद कड़ाई से पेश आ रही है. पुलिस ने इस दौर में वाहनों की जांच भी बढ़ा दी है, और इस दौरान जुर्माना वसूली से पुलिस का खजाना भर रहा है.

पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस अवधि में पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वसूल की है.लॉकडाउन में 17 करोड़ जुर्माने से भरा बिहार सरकार का खजाना

22 सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, जबकि करीब 21 सौ लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 2217 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, सबसे ज्यादा 239 की गिरफ्तारी दरभंगा में हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *