बिहार में फिर लटका शिक्षक बहाली, अगस्त से पहले वेकेंसी असंभव है

हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने नियमावली पर आपत्ति मांगी, 40506 प्रधान शिक्षकों की भर्ती में देरी तय… वेकेंसी अगस्त तक : 40506 प्रधान शिक्षकों की भर्ती में छह माह से अधिक की देरी तय है। क्योंकि दो माह तक नियमावली पर आपत्ति लेने और समाधान के बाद वैकेंसी आते-आते 2023- 24 वित्तीय वर्ष का लगभग आधा समय बीत जाएगा। अप्रैल तक आपत्ति लेने के बाद मई में निराकरण और जून में संशोधित नियमावली बीपीएससी को भेजी जाएगी। इसके बाद आबेदन लिया जाएगा। आबेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए जो पहले की नियमाबली थी, उसे ही वेबसाइट पर दिया है। शिक्षक अपनी आपत्ति यहां दे सकते हैं।

इसके पहले प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी। इसके लिए 1.19 लाख शिक्षकों ने आबेदन किया था। उर्दू टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रधान शिक्षक बहाली नियमावली में अनुभव न्यूनतम 8 वर्ष रखने के मामले में पटना हाईकोर्टमें चुनौती दी थी। 5 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट ने फैसले में नियमावली को बेअसर बताते हुए इसे प्रारूप का दर्जा दिया था।

40578 प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निजी स्कूलों के शिक्षकों को मौका नहीं मिलेगा। पंचायत या नगर प्रारंभिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 साल तक लगातार सेवा दे चुके शिक्षक आबेदन कर सकेंगे। उम्र सीमा तय नहीं है। पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के तहत स्नातक शिक्षक, जो दो साल से अधिक कार्य कर चुके हैं, आबेदन कर सकेंगे।

450 अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ … नियुक्ति नियमावली ड्राफ्ट पर आपत्ति प्रश्न होंगे। परीक्षा में 0.25 के लिए जारी कर दिया गया है। बलक्ष्य निगेटिव मार्किंग है। परीक्षा. है कि जल्द प्रधान शिक्षक की नियुक्ति ओएमआर शीट पर ली जाएगी। . हो जाए। दीपक कुमार सिंह, अपर साक्षात्कार नहीं होगा। मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *