भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऐलान, कहा-दरभंगा में बनकर रहेगा बिहार दूसरा एम्स

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के साथ बिहार भी बदल रहा है। बिहार के विकास की कहानी उस समय लिखी गई जब केंद्र में अटल और फिर मोदी सरकार बनी। केंद्र ने बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में खोलने की घोषणा की है तो वह खुलकर रहेगा।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आए जेपी नड्डा मंगलवार को बापू सभागार में बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए। कहा कि युवावस्था तक पटना में रहने के कारण मुझे पता है कि पहले बिहार क्या था और अब क्या हो गया है। सड़क गाड़ी के बजाए खेत में चली जाती थी पर अब गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भर रही है।

उन्होंने कहा कि कौन सोचता था कि बिहार में मेट्रो या अन्य परियोजनाओं पर हजारों करोड़ खर्च होंगे। पांच साल में आठ नए मेडिकल कॉलेज केंद्र ने दिए हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने पिछड़ों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकी। आजादी के 70 साल बाद मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग बनाया। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर, राजीव प्रताप रूडी, विधान पार्षद रजनीश कुमार सहित अन्य ने विचार रखे। इस अवसर पर केंद्र तथा राज्य के कई मंत्री भी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *