बिहार का बेटा बना देश का IB प्रमुख, मिथिला के लाल पर मोदी सरकार को है पूरा भरोसा

PATNA ; केंद्र सरकार ने आईबी और रॉ दोनों खुफिया एजेंसियों के नए प्रमुख नियुक्त किए हैं। अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया वहीं, सामंत गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अगले प्रमुख होंगे। दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अरविंद कुमार राजीव जैन और सामंत गोयल अनिल धसमाना की जगह लेंगे। अरविंद कुमार अभी तक IB की कश्मीर डेस्क पर नंबर टू की पोजिशन पर थे। पीएमओ में एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘गृह मंत्री ने फाइल पर दस्तख्त कर दिए हैं और इसे पीएमओ भेज दिया दिया है। दोनों ही अधिकारी 30 जून से पद संभालेंगे।

जब साल 1990 में पंजाब में चरमपंथ अपने चरम पर था तो उसे नियंत्रित करने में गोयल ने मदद की थी। वह दुबई और लंदन में तैनात रहे हैं। गृह मंत्रालय में एक सीनियर अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, ‘उन्हें दुबई में और लंदन में इंचार्ज कॉन्सुलर के रूप में तैनात किया गया था।’

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं अरविंद कुमार : अरविंद कुमार प्रखंड के ईसराइन बेला पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के बड़े पुत्र हैं । अरबिंद कुमार दो भाई और दो बहन में से सबसे बड़े हैं उनके छोटे भाई अनुराग कुमार सिंह विद्या बिहार पूर्णिया में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं श्री कुमार के आईबी चीफ बनने की खबर मिलते ही परिजन सहित पूरे गांव, प्रखंड क्षेत्रों एवं जिले के इलाके में हर जगह खुशी की लहर दौड़ गई। आईबी चीफ बनेे श्री कुमार का प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पूर्णिया में ही हुआ जहां पर उनके पिताजी प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के रूप में कार्यरत थे।

बाद में उनका चयन नेतरहाट स्कूल में हो गया जहां पढ़ाई लिखाई पूरी कर ग्रेजुएशन करने के बाद 1984 बैच में आईपीएस के रूप में उनका चयन हुआ असम मेघालय कैडर के आईपीएस श्री कुमार जम्मू कश्मीर मामले के विशेषज्ञ के रूप में और नक्सलवाद प्रभावित इलाकेे में बेहतर पुलिसिंग के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी हो चुकेे हैं आईबी चीफ बनने पर प्रखंड के समाजसेवी सहित अन्य लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *