बिहार में STET परीक्षा को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, B.Ed पास युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी

बिहार सरकार में एसटीइटी परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि बिहार में अब हर साल B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए एस टी ई टी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ताकि वह सरकारी मास्टर बन सके. इसको लेकर विधिवत डेट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल भर का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगले साल अप्रैल महीने में एस टी ई टी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. फरवरी महीने में युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से लिए जाएंगे और परीक्षा 6 से 24 अप्रैल के बीच होगी.

बिहार बोर्ड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का किया ऐलान : बिहार बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आनंद किशोर में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इंटर वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 से लेकर 11 फरवरी के बीच किया जाएगा. 14 से लेकर 22 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा का आयोजन होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी को होगी.

इंटर परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे तक ली जायेगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या ज्यादा होने से दो पाली में एक ही विषय की परीक्षा ली जायेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *