बिहार में ऑनलाइन होगी STET परीक्षा, कॉमर्स के छात्रों के लिए खुशखबरी, 1 लाख 21 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

PATNA- बिहार में सातवें चरण की बहाली जल्द होने वाली है। इसी बीच कॉमर्स के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नवंबर तक एस टी ई टी परीक्षा की तैयारी करने पर राज्य सरकार विचार कर रही है। बिहार में माध्यमिक कक्षा 9 और 10 और उच्च माध्यमिक कक्षा 11 और 12 के लिए शिक्षकों की बहाली होनी है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस महीने के अंत तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे। राज्य सरकार के अनुसार शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि कॉमर्स विषय की एसटीईटी जल्द से जल्द कराए जाए। एसटीइटी रिजल्ट जारी होने के बाद सातवें चरण में उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 89734 और माध्यमिक स्कूलों के लिए 44193 पदों पर बहाली होगी।

आसान भाषा में कहा जाए तो कक्षा 9 से 12 तक के लिए 1 लाख 21 हजार 227 पदों पर बहाली प्रक्रिया होनी है। विभाग का कहना है कि हम लोगों का लक्ष्य है कि 2023 और 24 सत्र से पहले तक सभी हाई स्कूलों में शिक्षकों की जो रिक्त पद है उसको बाहल कर दिया जाए।

शिक्षक बनने के लिए एसटीइटी पेपर वन और उच्च माध्यमिक कक्षा में शिक्षक बनने के लिए एसटीईटी paper-2 में पास होना अनिवार्य है। बताते चलें कि 2019 में यह मामला कोर्ट पहुंचा था। तब पटना हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग और बीएसईबी को कॉमर्स के लिए एस टी ई टी परीक्षा लेने का सख्त आदेश दिया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *