Supaul news : इस साल आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग का 18 एडिशन होना है. उससे पहले आईपीएल की नीलामी में बिहार के कई खिलाड़ियों को करोडों रूपये में खरीदा गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है बिहार के सुपौल जिला के रहने वाले मोहम्मद इजहार का सिलेक्शन आईपीएल में खेलने के लिए तो नहीं हो सका लेकिन उसकी अच्छी गेंदबाजी को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग ने प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करने के लिए बुलाया है. आसान भाषा में आप उसे नेट बॉलर कह सकते हैं.
इस खबर के बाद बिहार के खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है. खासकर मिथिला क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों का कहना है कि मोहम्मद इजहार के इस सिलेक्शन से उन लोगों को काफी उम्मीद है. उन सब का कहना है कि आईपीएल खेलना बहुत बड़ी बात होती है लेकिन नेट प्रैक्टिस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, रचित रविंद्र जैसे बल्लेबाजों के लिए नेट प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
हम लोगों को आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि मोहम्मद इजहार एक न एक दिन आईपीएल खेलने के लिए भी जरूर सिलेक्ट होगा. अभी मोहम्मद इजहार वीरपुर कोसी क्रिकेट क्लब के लिए खेलता है. मोहम्मद इजहार के बारे में वीरपुर कोसी क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाड़ी जयचंद का कहना है कि मोहम्मद इजहार काफी अच्छा गेंदबाज है और वह बचपन से ही क्रिकेट खेलता है.
बताते चले कि इससे पहले सुपौल के ही मरौना प्रखंड के रत हो गांव के मयंक यादव का साल 2024 आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स में सिलेक्ट हुआ था.