तमुरिया से निर्मली तक रेल लाइन का काम पूरा, 88 साल बाद सीधा जुड़ेंगे मिथिलांचल और सीमांचल

88 साल बाद सीधा जुड़ेंगे मिथिलांचल और सीमांचल, तमुरिया से निर्मली तक रेल लाइन का काम पूरा : अब सीमांचल और मिथिलांचल की सीधी कनेक्टिविटी होगी। अप्रैल से दोनों का सीधा जुड़ाव होगा। दरभंगा-निर्मली रेलखंड पर तमुरिया से लेकर निर्मली तक 23 किलोमीटर में पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। सिग्नल का काम अंतिम चरण में है।

तमुरिया से निर्मली के बीच तमुरिया, चिकना हॉल्ट, घोघरडीहा, परसा बसुआरी हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म का काम भी पूरा हो गया है। इस बारे में वरीय अनुभाग अभियंता नलित बिहारी ने बताया कि इस महीने रेलवे सुरक्षा आयोग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस रूट पर ट्रेन चलने से 88 वर्षों से सीधा जुड़ाव होगा। अभी दरभंगा से झंझारपुर रेल परिचालित हो रही है। वहीं, सहरसा से सुपौल के कुपहा तक ट्रेन आ रही है। तमुरिया से निर्मली तक सीआरएस निरीक्षण होने के साथ ही दरभंगा-सहरसा रेलखंड पर रेल परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा।

DEMO PHOTO

दरभंगा से झंझारपुर तक चल रही ट्रेन
दरभंगा-सहरसा रेलखंड के अप्रैल तक चालू होने की संभावना जताई गई है। अभी दरभंगा से झंझारपुर तक ट्रेन चल रही है। सहरसा की ओर से फिलहाल सुपौल जिले के कुपहा तक रेल सेवा बहाल है। पिछले दिनों कुपहा से निर्मली तक सीआरएस निरीक्षण के बाद फरवरी में ही कुपहा से निर्मली तक रेल सेवा विस्तार होने की संभावना जताई गई है। झंझारपुर से तमुरिया तक सीआरएस निरीक्षण पूरा हो चुका है। तमुरिया से निर्मली तक सीआरएस निरीक्षण कर इस रूट पर रेलखंड को अप्रैल में चालू किया जाएगा।

इस रूट पर 1934 से बंद है परिचालन
इस रेलखंड पर 1934 से परिचालन बंद है। अब फिर से मिथिलांचल को सीमांचल से सीधा जोड़ा जा रहा है। 88 साल बाद इस रेलखंड पर पुन: रेल सेवा बहाल करने के लिए 2012 में आमान परिवर्तन शुरू किया गया था। पिछले नौ साल में इस रेलखंड पर ट्रेनें दौड़ाने का काम पूरा हो सका है। सीमांचल और मिथिलांचल के लोगों के लाभ के साथ कोसी के लोगों का भी लाभ होगा। इस क्षेत्र का भी आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे लोगों का करीब 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। ऐसा ही दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि जिले के लोगों को सहूलियत होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *