शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- पहले हाई स्कूलों में फिर माध्यमिक विद्यालय में होगी बहाली

PATNA-बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली मामले पर शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले हाई स्कूलों में फिर प्राथमिक विद्यालयों में सरकारी मास्टरों की बहाली की जाएगी। उनकी माने तो हाई स्कूल में पहले शिक्षक बहाली करने से रिक्त पद नहीं बचेंगे। महा गठबंधन सरकार का मानना है कि युवाओं को 10 लाख नौकरी देने के लिए वचनबद्ध है। इसमें से एक चौथाई पद मात्र शिक्षा विभाग की ओर से दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियुक्ति नियमावली की जल्द कैबिनेट से मंजूरी ले ली जाएगी।

जानकारी अनुसार सातवें चरण में लगभग दो लाख टीचरों की बहाली होनी है। इसमें से उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 89 हजार 7034 और माध्यमिक स्कूलों के लिए 44 हजार 193 पद पर बहाली होगी। आसान भाषा में कहा जाए तो कक्षा 9 से 12 तक के लिए कुल 12 हजार 927 पद पर बहाली होगी। वही प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक 80 हजार 257 पदों पर सरकारी मास्टरों को नौकरी दी जाएगी। हाई स्कूलों में 6000 प्रधानाध्यापक पद पर भी बहाली होनी है। इसके अतिरिक्त 1893 पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर भी जल्द से जल्द भर्ती की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा सरकारी प्रक्रिया में थोड़ी सी समय लगती है। इसलिए युवाओं को धैर्य रखने की जरूरत है। दिसंबर से जनवरी तक वैकेंसी आ जाएगी। शिक्षा विभाग का दावा है कि हम लोग 2023 और 24 सत्र के आरंभ होने से पहले तक रिक्त पदों पर बहाली कर लेंगे, ताकि छात्रों को परेशानी ना हो।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *