बिहार में शिक्षक बहाली शुरू, इसी हफ्ते से लिया जाएगा आवेदन, अगस्त में BPSC लेगी परीक्षा

शिक्षक भर्ती इसी हफ्ते से लिए जाएंगे आवेदन परीक्षा अगस्त में संभव, प्रश्नों का स्तर पद के अनुसार रहेगा : प्रश्नों का स्तर पदों के हिसाब से रहेगा। प्रश्न न आसान और न ज्यादा कठिन रहेंगे। एक से पांचवीं कक्षा के लिए प्रश्नों का स्तर इंटरस्तरीय तक तो माध्यमिक में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे और उच्च माध्यमिक में स्नाकोत्तर (पीजी) के स्तर के सवाल होंगे। तीनों परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन और विषय से संबंधित सवाल रहेंगे। इसमें 100 अंक विषय और 50 अंक मानसिक तार्किक क्षमता वाले पूछे जाएंगे। इसमें चौथाई निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा।


बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन इसी सप्ताह से शुरू होगा। छात्रों को कम से कम एक माह का समय मिलेगा। परीक्षा अगस्त में संभावित है। रिजल्ट नवंबर में आ सकता है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। भाषा की परीक्षा कॉमन होगी। इसमें सभी को पास करना अनिवार्य है। यह परीक्षा सौ अंकों की होगी। इसमें 30 अंक लाना जरूरी है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होंगे। इसमें 75 अंकों के प्रश्न भाषा (हिन्दी, उर्दू या बंग्ला) से पूछे जाएंगे।

वहीं 25 अंकों के प्रश्न अंग्रेजी के होंगे। दोनों को मिलाकर 30 अंक लाने हैं। एक लाख 70 हजार 416 पदों के लिए विज्ञापन निकलेगा। सीटों की संख्या में बदलाव संभव है। सरकार ने मध्य विद्यालय के लिए पद नहीं भेजे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *