बिहार में प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली की तारीखें घोषित, जानें पूरी बात

Patna:शिक्षा विभाग ने बिहार में शिक्षक नियुक्ति का शिड्यूल जारी कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर विभाग ने तारीख का एलान कर दिया है। जहां राज्य के 71 हजार स्कूलों में एक लाख से अधिक प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए तारीख तय कर दी गई है। विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से बहाली की प्रकिया 25 जुलाई से शुरू होगी और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 9 से 13 दिसंबर तक बांटी जाएगी। लगभग ढ़ाई साल बाद प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शिक्षा विभाग ने नियुक्त के लिए शुक्रवार को शिड्यूल जारी कर दिया।

पहले की तरह ही पुराने नियोजन इकाईयों के माध्यम से बहाली होगी। महिला अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आश्रखण का लाभ मिलेगा। दिव्यागजनों को 4 प्रतिशत और स्वतंत्रता सेनानी के पोता, पोती, नाती व नतिनी को 2 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। एससीएसटी, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा। नियोजन में 2012 और 2017 में प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण 1,11,484 अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। शिक्षा विभगा ने 2012 में टीईटी उत्तीर्ण 65,984 अभ्यर्थियों की वैद्यता पिछले माह 20 मई 14 मई 2021 तक बढ़ा दी है।

नियोजन के लिए शिक्षक पदों की गणना प्राथमिक कक्षाओं वर्ग एक से पांच और उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक के लिए अलग होगी। नियोजन इकाई में आवेदन निर्धारित तिथि तक हाथों हाथ एवं निर्धारित डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जा सकता है। आवेदन फॉर्मेट अलग से उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व से नियोजित शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो और नियेाजन इकाईयों में नियोजन के लिए आवेदन देने के लिए निर्धारित पदाधिकारी द्वारा अग्रसारित कराना होगा। बिना अग्रसारित आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। निया नियोजन प्रथम नियोजन मान कर पुराना शिक्षक का कोई लाभ नहीं मिलेगा। राज्य में अभी प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक 4.40 लाख शिक्षक है। प्राथमिक स्कूलों 3.19 लाख नियोजित और 70 हजार पुराने वेतनमान पर नियमित शिक्षक हैं।

डीईओ व डीपीओ का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 25 जुलाई तक, रिक्ति का फाइनल 29 जुलाई तक, नियोजन से जुड़े जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 से 5 अगस्त तक, जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन 16 अगस्त तक, नियोजन की सूचना प्रकाशन 20 अगस्त, आवेदन 26 अगस्त से 25 सितंबर तक, मेधा सूची की तैयारी 26 सितंबर से 11 अक्टूबर तक, मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 17 अक्टूबर, मेधा सूची का प्रकाशन 21 अक्टूबर, मेधा सूची पर आपत्ति 22 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, आपत्ति का निराकरण 11 नवंबर, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवंबर, जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन 25 नवंबर, नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची सार्वजनिक 29 नवंबर, आवेदन के साथ संलग्न स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों के मूल प्रमाण पत्र से मिलान और चयन सूची का निर्माण 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक, नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र 9 से 13 दिसंबर 2019 तक।

One thought on “बिहार में प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली की तारीखें घोषित, जानें पूरी बात

  • जुलाई 9, 2019 at 6:28 पूर्वाह्न
    Permalink

    Pleass Send mee teacher online from details my E-mail Id
    E-mail Id:[email protected]

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *