बिहार TET एग्जाम : अब 18 के बदले 25 सितम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

पटना | बिहार बाेर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (एसटीईटी) के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले 18 तक ही आवेदन की तारीख थी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एसटीईटी के आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए कई जगहों से अनुरोध मिला था। मगध विवि के वीसी ने भी पत्र भेजा था। उन्होंने 10 दिनों तक आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। एमयू के सत्र 2017-19 के छात्र-छात्राओं का बीएड का रिजल्ट नहीं अाया है। वे आवेदन करने से वंचित हो रहे थे। छात्राें ने भी मांग की थी। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी अनुरोधों को देखते हुए आवेदन की तिथि 7 दिनों तक आगे बढ़ा दी गई है। एसटीईटी आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को गलती में सुधार के लिए 15 सितंबर से मौका मिलेगा।

ओएमआर शीट पर व्हाइटनर-स्टेपलर लगानेवाले अभ्यर्थी अयोग्य : पटना हाईकोर्ट ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, इरेजर या स्टेपलर का इस्तेमाल करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य करार देना, कानूनन सही है। न्यायमूर्ति एमके शाह की एकल पीठ ने दायर रिट याचिकाओं को खारिज करते हुए आदेश दिया कि 2017 में हुई बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के जिन अभ्यर्थियों को इस कारण से बिहार बोर्ड द्वारा अयोग्य करार दिया गया, वह सही है। 50 से अधिक लोगों ने इस बारे में रिट याचिका दायर की थी। 23 जुलाई 2017 को परीक्षा हुई थी। 22 सितंबर 2017 को रिजल्ट निकला था। बोर्ड का पक्ष महाधिवक्ता ने रखा। बताया कि परीक्षा के पहले बोर्ड ने विज्ञापन के जरिए सबको बता दिया था कि ओएमआर शीट पर ओवरराइटिंग या उस पर व्हाइटनर आदि का प्रयोग नहीं करना है, वरना वे अयोग्य मान लिए जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *