TET फॉर्म जमा करने में नानी आ रही याद, लाइन में लगाये जा रहे जूते, चप्पल, पानी बोतल और हेलमेट

दरभंगा : शिक्षक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पसीने छूट रहे हैं। लंबी-लंबी कतारें बीआरसी पर देखी जा रही है। बरसात के मौसम में आवेदन जमा करने पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए शेड तक उपलब्ध नहीं है।

गुरुवार को सदर प्रखंड के बीआरसी पर अभ्यर्थी जूता, चप्पल, पानी की बोतल, हेलमेट आदि लाइन में लगा कर बरसात से बचते देखे गये। यह स्थिति उस समय की है, जब आवेदन लेना शुरू नहीं हुआ था। अभ्यर्थी समय से पूर्व पहुंचकर आवेदन जमा करने की सुनिश्चितता पक्की कर रहे थे। समय सुबह नौ बजे का था। बीआरसी का ताला नहीं खुला था। निर्धारित समय पर ताला खुलते ही आवेदक पानी में भींगते हुए लाइन में खड़ा हो गये।

नई गाइडलाइन जारी, टीचर बनने के लिए लाने होंगे इतने नंबर, उम्र सीमा में कोई छूट नहीं : शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नियोजन को लेकर कई तरह के सवाल जिलों द्वारा विभाग से पूछे जा रहे हैं, उन तमाम बिंदुओं पर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट तय किए गए हैं। इसके अलावा शिक्षक नियोजन में अधिकतम उम्र सीमा में कोई छूट अलग से नहीं दी जाएगी।

टीईटी 2017 में प्रावधान है कि सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग तथा सामान्य कोटि की महिला उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति-जनजाति और नि:शक्त कोटि के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक के आधार पर उत्तीर्ण किया जाएगा। यह प्रावधान सीटीईटी उम्मीदवार के लिए भी लागू होगा। विभाग ने यह भी कहा है कि रसायनशास्त्र के शिक्षक के लिए बॉयोकेमेस्ट्री से स्नातकोत्तर योग्यताधारी एसटीईटी 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *