टिड्डी : बिहार के कैमूर-रोहतास-बक्सर-भोजपुर-गया-औरंगाबाद-सारण-सीवान-गोपालगंज-चंपारण में हाई अलर्ट

टिड्डी : बिहार के कैमूर-रोहतास-बक्सर-भोजपुर-गया-औरंगाबाद-सारण-सीवान-गोपालगंज-चंपारण में हाई अलर्ट

PATNA : टिड्डी दलों पर सूबे के 10 जिलों में हाई अलर्ट : बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि टिड्डी दल के प्रकोप की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के 10 जिलों में हाई अलर्ट जारी करते हुए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों की लगभग सभी पंचायतों में टिड्डी दल के संभावित आक्रमण से संबंधित चेतावनी और एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य से सटे बिहार के जिलों की 24 पंचायतों में मॉक ड्रिल भी कराई गई है। जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियंत्रण समिति की बैठक प्रत्येक गुरुवार और प्रखंड, पंचायत स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को कराई जा रही है।

संभावित क्षेत्रों के लिए कृषि रक्षा रसायनों, स्प्रेयर्स व ट्रैक्टर्स की व्यवस्था कर ली गई है। सघन सर्वेक्षण द्वारा टिड्डियों के संभावित आश्रय स्थल को भी चिह्नित किया जा रहा है। ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर्स, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों व मानव संसाधन की उपलब्धि संबंधी सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के प्रकोप की दशा में अग्निशमन विभाग की भूमिका अधिक उपयोगी है।

जैसलमेर। पाकिस्तान से टिड्डियों के भारतीय सीमा में घुसने का प्रवेश द्वार बन चुके जैसलमेर एवं बाड़मेर में टिड्डियों से खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, वायुसेना एयरबेस पर गाइडलाइन जारी कर एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *