बिहार में शराबबंदी के बाद तमाकुल खाने पर रोक, खैनी मिलने पर होंगे सस्‍पेंड; अब तंबाकू पर लगेगा बैन

मास्‍टर साहब हो जाएं सावधान! खैनी मिलने पर होंगे सस्‍पेंड; शराबबंदी के बाद अब तंबाकू पर लगेगा बैन : बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश को नशामुक्‍त करने का अभियान छेड़ रखा है. शराबबंदी के बाद अब तंबाकू को भी प्रतिबंधित करने की तैयारी है. सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग खैनी पर रोक की शुरुआत करने जा रहा है. ऐसे में मास्‍टर साहब के लिए स्‍कूलों में खैनी खाना महंगा पड़ सकता है. टीचर्स की जांच की जाएगी और यदि उनके पास से तंबाकू बरामद हुआ तो उन्‍हें निलंबित भी किया जा सकता है. शराबबंदी के बाद तंबाकू बंदी अभियान की शुरुआत जल्‍द ही की जा सकती है. इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है. शिक्षा विभाग जल्‍द ही इस बाबत सभी जिलों के कलेक्‍टर, एसपी और डीईओ को निर्देश जारी करने वाला है.

जानकारी के अनुसार, तम्बाकू बंदी अभियान की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग जल्द ही इसको लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है. इसका प्रारंभ सरकारी स्कूलों से किया जाएगा. यानि स्कूल के शिक्षक अब क्लास रूम या स्कूल कैम्पस में खैनी नहीं खा सकेंगे. इस बाबत शिक्षकों की कभी भी तलाशी ली जा सकती है. गुरुजी की जेब की अब कभी भी जांच हो सकती है. शिक्षा विभाग इसको लेकर सभी जिलों के डीएम, एसपी और डीईओ को जल्द ही निर्देश जारी करनेवाला है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस की भी मदद ली जाएगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *