शिक्षक दिवस पर बिहार के इन शिक्षकों को प्रणाम, गरीब बच्चों को फ्री में बना रहे हैं इंजीनियर-डॉक्टर, IAS-IPS
पटना 5 सितंबर 2023 : आज शिक्षक दिवस है. अर्थात भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती. कहते हैं कि राष्ट्रपति बनने से पहले राधाकृष्णन एक शिक्षक थे. इसीलिए अपने जीवन में वह हमेशा शिक्षकों को सबसे अधिक सम्मान देते थे. बाद के दिनों में उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. आज हम आपको बिहार के कुछ ऐसे शिक्षकों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने जा रहे हैं जो आज भी बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं और उनका कैरियर संवारते हैं.
आईपीएस अभयानंद : बिहार के वरिष्ठ आईपीएस और रिटायर्ड पूर्व डीजीपी अभयानंद आज भी बच्चों को आईआईटी इंजीनियर बनाने के लिए कोचिंग देते हैं. गरीब और मेधावी छात्रों को फ्री में भी अभयानंद पढ़ाते हैं. अभी आनंद का दावा है कि उन्होंने आनंद कुमार के साथ मिलकर सुपर थर्टी के कांसेप्ट पर काम किया. बाढ़ के दिनों में सुपर थर्टी ना सिर्फ बिहार या भारत में बल्कि पूरे विश्व में फेमस हुआ. शिक्षक दिवस के अवसर पर हम आईपीएस अभयानंद को सलाम करते हैं.
आईआईटी गुरु आनंद कुमार : जैसा कि हमने आपको बताया कि आईपीएस अभी आनंद में आनंद कुमार के साथ मिलकर सुपर थर्टी नामक एक शिक्षण संस्थान बनाया था. बाद के दिनों में आनंद कुमार इसे चलाने लगे. हालांकि आनंद कुमार का दावा है कि अभियान झूठ बोल रहे हैं और सुपर थर्टी का कांसेप्ट उनका है. कांसेप्ट भले जिसका भी रहा हो लेकिन सुपर डर्टी ने काफी गरीब बच्चों की मदद की और उसे इंजीनियर बनाया. आनंद कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही काफी मेधावी छात्र थे. वे रामानुजन मैथ्स क्लास भी चलाते हैं. आनंद कुमार की जीवनी पर सुपर थर्टी नामक फिल्म भी बन चुका है जिसमें रितिक रोशन में आनंद कुमार का अभिनय किया है. पिछले कई सालों से आनंद कुमार ने सुपर थर्टी कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया है.
खान सर : उनका वास्तविक नाम भले जो हो लेकिन अपने बच्चों के बीच वे खान सर के नाम से फेमस है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले खान सर इन दिनों पटना में और दिल्ली में कोचिंग सेंटर चलाते हैं. पिछले दो चार साल में आंसर किस प्रसिद्धि ना फिर प्रदेश स्तर पर बल्कि विश्व स्तर पर हुई है. गांव देहात में रहने वाले गरीब बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से या तो फ्री या कम पैसे में खान सर पढ़ाते हैं. रक्षाबंधन के दिन जब हम आंसर के कोचिंग सेंटर पर पहुंचे थे तो एक गरीब लड़की ने बताया कि खान सर हमें बहन से भी ज्यादा प्यार करते हैं और पढ़ाते हैं. उसने यह भी कहा कि तू कि मैं पटना में रहकर पढ़ाई कर सकूं इसलिए खान सर ने मुझे दो-चार ट्यूशन पकड़वा दिए हैं.
गुरु रहमान : गुरु रामानुजन हमसे मुसलमान है लेकिन खुद को हिंदू मानते हैं. हनुमान जी के परम भक्त हैं. हाथ में कलावा और गले में भगवा गमछा लगाकर रखते हैं. गुरु रामायण के बारे में कहा जाता है कि वे गरीब मेधावी छात्रों से मात्र ₹1 लेकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाते हैं.
एचसी वर्मा सर हैं शिक्षक के साथ लेखक भी
एचसी वर्मा सर इस लिस्ट में कैसे पीछे रह सकते हैं। वह एक जाने-माने लेखक और टीचर भी हैं। एचसी वर्मा साइंस पढ़ने वाले छात्रों में लोकप्रिय हैं। वर्मा सर तक़रीबन 40 वर्षो से शिक्षण का कार्य करते हैं। इनके द्वारा लिखी गई कई किताबें हैं। फिजिक्स की किताबें हरगांव, शहर और दुनिया में प्रसिद्ध है।
आरके श्रीवास्तव सर देते हैं निशुल्क शिक्षा
आरके श्रीवास्तव बिहार के ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें लोगों को बिना पैसे के पढ़ाने के लिए जाना जाता है। वे अपने बढ़ाने के तरीकों की वजह से पूरे देश में प्रसिद्ध है। काम लोग जानते होंगे लेकिन सर गरीब बच्चों से महज ₹1 की फीस लेकर वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाते हैं आपको बता दूं कि यह रात में लगातार 12 घंटे गणित पढ़ाते हैं और उन्होंने वर्ल्ड बुक ऑफ लिम्का में हुई रिकॉर्ड दर्ज किया है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं