आज 6 मार्च 2025 है और हम आपके लिए आज की टॉप 5 बड़ी खबरों को लेकर हाजिर है. आज पटना से प्रकाशित तमाम अखबारों में जिन खबरों को प्राथमिकता दी गई है वह हम आपको वह बताने जा रहे हैं.
तेजस्वी बोले सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करूंगा
सबसे पहले बिहार की राजनीति की बात कर लेते हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के मिलर स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं से कहा कि अगर वह चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह डोमिसाइल नीति को लागू करेंगे. आसान भाषा में कहा जाए तो किसी भी सरकारी नौकरी में बिहार के बाहर से आए युवाओं को मौका नहीं देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके शासनकाल में ना तो बीपीएससी का परचा लीक होगा और ना ही छात्रों पर लाठी चार्ज किया जाएगा.
स्कूल बसों में 1 अप्रैल तक जीपीएस और सीसीटीवी लगाना हुआ अनिवार्य
बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला करते हुए पटना सहित राज्य के सभी स्कूल संचालकों से कहा है कि स्कूल बस में 1 अप्रैल तक जीपीएस और सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगा दिया जाए. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. परिवहन मंत्री शीला मंडल का कहना है कि जिन स्कूल मालिकों द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
₹100 में साल भर जांच कर सकेंगे गरीब लोग
पटना के लोगों को राहत देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल से वे एक नई योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं इसके तहत लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर मात्र ₹100 में साल भर स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं. रेड क्रॉस सोसाइटी का कहना है कि साल में काम से कम चार बार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और इसके उपरांत अगर बीमारी पकड़ में आती है तो संबंधित चिकित्सक के पास या उस विभाग के पास मरीज को रेफर किया जाएगा.
अगवानी पुल हादसे की फाइल गायब कर दी थी, विजय सिंहा ने किया भंडाफोड़
पथ निर्माण विभाग छीन लिए जाने के बाद बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने बड़ा भंडाफोड़ करते हुए कहा कि आप लोगों को याद होगा की अगवानी पुल हादसा हुआ था और हमने दोषी इंजीनियर पर कार्रवाई करने का फैसला ले लिया था. पिछले 8 से 10 महीने से हम फाइल मंगवाते रहे लेकिन अधिकारियों ने उस फाइल को गायब कर दिया था. भले चाहे जो हो जाए लेकिन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर होगी
नवादा में करंट लगने से चार लोगों की मौत
बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि पेड़ गिरने से सड़क किनारे तार टूटा था और इसी कारण करंट लगने से माँ, दो बेटों सहित चार लोगों की मौत हो गई है
300000 परिवार को घर बनाने के लिए मिला 1200 करोड़
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ऐलान करते हुए कहा कि गरीब लोगों को घर बनाने के लिए तीन लाख परिवारों को सहायता राशि दी गई है और इस दौरान 1200 करोड रुपए का आवंटन किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले 100 दिनों में दूसरी और तीसरी किस्त जारी कर दी जाएगी
सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर
इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से ऐलान करते हुए कहा कि वह चुनाव से पहले किसी भी दल के साथ गठबंधन करने नहीं जा रहे हैं और सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो वह शराबबंदी कानून को खत्म करेंगे