सावधान : बिहार में पहली बार एक IAS को भी कोरोना, 46 नए पॉजिटिव, TOTAL मरीज 1000

कोरोना केस में देश में 14वें से 12वें स्थान पर पहुंचा बिहार

बिहार में एक युवा आईएएस अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2017 बैच का यह आईएएस अधिकारी नालंदा में पदस्थापित हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें गुरुवार काे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया है। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं। वह किसी स्थानीय के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उनका सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजा गया था। बिहार में किसी आईएएस अधिकारी के संक्रमित होने का यह पहला मामला है। अधिकारी के संपर्क में आने वालों को आइसोलेट करके उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इससे पहले पटना के एक आईपीएस अधिकारी की कोरोना जांच करवाई गई थी।

हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इधर, गुरुवार काे प्रदेश में 46 नए कोरोना मरीज मिले। इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गई है। हालांकि अभी तक कुल 411 मरीज स्वास्थ्य होकर घर गए हैं। 46 नए मरीजों मे पूर्णिया से 8, लखीसराय से 6, खगड़िया से 6, मुजफ्फरपुर, नालंदा और बांका से 3, जहानाबाद से 5, नालंदा से 3, शेखपुरा, रोहतास, वैशाली, सुपौल से 2, भोजपुर, किशनगंज, भागलपुर और नवादा के एक-एक शामिल हैं। लखीसराय से सभी छह मामले अलग-अलग इलाकों से हैं।

अाईसीएमअार ने बनाई स्वदेशी एंटीबॉडी टेस्ट किट एलाइजा : भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने काेविड-19 की जांच के लिए स्वेदशी एंटीबाॅडी टेस्ट किट विकसित की है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी इसे मंजूरी भी दे चुका है। इसे काेविड कवच एलाइजा नाम दिया गया है।

इस एलाइजा टेस्ट किट का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए अाईसीएमअार ने गुजरात की कंपनी जायडस-कैडिला के साथ करार किया है। हालांकि, अाईसीएमअार ने गुरुवार काे दावा किया कि किट उत्पादन का प्रस्ताव ठुकरा चुकी दाे कंपनियां भी अब इसके निर्माण का लाइसेंस मांग रही हैं।

दिल्ली में सैंपल दे बिहार भागे भाई-बहन, िरपाेर्ट पाॅजिटिव : दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में सैंपल देने वाले भाई-बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों सैंपल देने के बाद भागकर शिवसागर चले आए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों की खोज हुई। उसके बाद वे सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे। दोनों को भर्ती किया गया है। इधर सासाराम में गुरुवार को दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाला शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *