बिहार के बोरोजगार युवकों को 5 लाख रुपए देगी बिहार सरकार, नीतीश सरकार ने शुरू किया उद्यमी योजना

राशि जारी, एक जून से लागू होगी उद्यमी योजना, महिलाओं को ब्याजमुक्त, युवा को 1% ब्याज पर लाेन, अाॅनलाइन करें आवेदन, 50% सब्सिडी मिलेगी : सरकार ने राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली दो फ्लैगशिप योजनाओं (मुख्यमंत्री महिला और युवा उद्यमी योजना) को 1 जून से जमीन पर उतारने का फैसला किया है। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अनुसार योजना में चयन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी। आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा, इसके लिए पोर्टल बनाने का काम पूरा हो गया है।

चयनित आवेदकों को कुल लागत का 50% (अधिकतम 5 लाख) सब्सिडी दी जाएगी। इच्छुक महिला उद्यमियों को ब्याजमुक्त और युवा उद्यमियों को यह राशि 1% के ब्याज पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय-2 का हिस्सा भी है। यहां बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना पहले से लागू है। सरकार ने अब इसे नए सिरे से विस्तार दिया है। पूर्व से संचालित योजना के तहत 4425 लोगों को प्रशिक्षण के बाद सरकार पैसे भी उपलब्ध करा चुकी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *