अनलॉक 2 : बिहार में 16 जून से मिलेगी छूट या बढ़ेगी पाबंदी, जानिए बाजार खोले जाने पर CM नीतीश के संकेत


कोरोना की रफ्तार थमने के बाद बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाजार और दफ्तरों में धीरे-धीरे रौनक लौट रही है। अनलॉक-1 की मियाद मंगलवार को समाप्त होने वाली है। हालांकि 16 जून से शुरू होने वाले अनलॉक-2 में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि जो व्यवस्था अभी लागू है इसी को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ बहाल रखा जाएगा। प्रतिबंधों में ज्यादा ढील नहीं दी जाएगी।

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी
अनलॉक-2 में क्या सहुलियतें दी जाएं और किन प्रतिबंधों को लागू रखा जाए इस पर विचार के लिए सोमवार या मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक संभव है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जो रियायतें दी गई हैं वह वर्तमान परिस्थिति के लिहाज से काफी है। कोरोना की रफ्तार थमी जरूर है पर ज्यादा छूट दिए जाने से संक्रमण दोबारा तेजी से फैल सकता है।

ऐसे में बाजार में भीड़भाड़ न हो और आवाजाही को लेकर कुछ पाबंदियों को लागू रखना जरूरी है। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अनलॉक-2 में अभी के मुकाबले ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है। अभी दुकानें सुबह 6 से शाम 5 बजे तक एक दिन बीच कर खोलने की इजाजत है। वहीं सरकारी और निजी कार्यालय में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के आदेश दिए गए हैं। इसमें और रियायत नहीं दी जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *