बिहार में लागू हुआ अनलॉक-7, प्री स्कूल व सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, सीएम नीतीश का आदेश जारी

राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र और प्री-स्कूल (छोटे बच्चों के स्कूल) भी अब खुलेंगे। अनलॉक-7 को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्णय लिया है। इसके बाद गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। अनलॉक-7 में लिये गये निर्णय 26 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दोपहर 1.55 बजे स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मालूम हो कि राज्य में कोरोना के मामले कम होने के बाद धीरे-धीरे पाबंदियों में छूट दी गई। इसी क्रम में अनलॉक-6 के तहत राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों व अन्य संस्थानों को सौ प्रतिशत उपस्थिति के साथ अर्थात सामान्य रूप से खोल दिया गया है। 26 सितंबर से प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या एक लाख 14 हजार 718 है। इन केंद्रों पर 37 लाख से अधिक बच्चे नामांकित हैं। मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुकानों, मॉलों, पार्क, रेस्टूरेंट आदि के खुलने को लेकर पूर्व में दिये गये निर्देश यथावत लागू रहेंगे।

कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया है। आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस और भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी। सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। अब भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है।

  • नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *