केके पाठक शर्म करो… स्कूल में नहीं है बैठने की जगह, छात्राओं ने किया बवाल, अधिकारियों को बनाया निशाना
छात्राओं का हंगामा,बीईओ की गाड़ी तोड़ी, स्कूल में 2080 छात्राओं का नामांकन है, जबकि 600 से 700 के बैठने की व्यवस्था, हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर एनएच को जाम कर दिया, बैठने की जगह नहीं मिलने से नाराज छात्राएं बीईओ की गाड़ी तोड़ती हुईं।
सोशल मीडिया में बिहार के वैशाली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि लगभग 40 से 50 लड़कियां अधिकारी की गाड़ियों के शीशे को तोड़ रही है. इन लड़कियों का आरोप है कि इनके स्कूल में ना तो सही ढंग से बैठने के लिए जगह है और ना ही ठीक ढंग से पढ़ाई होती है. कई बार इन लोगों ने अधिकारियों को शिकायत किया लेकिन इसका परिणाम कुछ नहीं निकला.


मंगलवार को उच्च विद्यालय महनार बालिका की छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा और छात्राओं ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की गाड़ी को लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रदर्शन एवं हंगामा के दौरान आधा दर्जन उमसभरी गर्मी के बीच बेहोश होकर गिर भी गईं। छात्राओं के द्वारा हंगामे की सूचना पर पहुंचे वरीय, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले को बातचीत कर शांत कराया। इस संबंध में बताया गया कि उच्च विद्यालय महनार बालिका की छात्राएं विद्यालय आ रही हैं, लेकिन विद्यालय में छात्राओं का नामांकन अधिक होने और उनको बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही है। विद्यालय में 2080 छात्राओं का नामांकन है, जबकि 600 से 700 छात्राओं के ही बैठने की व्यवस्था है। डीईओ अहिल्या कुमारी ने कहा कि उन्हें जब प्रदर्शन की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचीं और छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, इसी बीच उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया।
कहा कि पूरे मामले की वह स्वयं जांच करेंगी और वरीय पदाधिकारीयों को भी इस संबंध में सूचित करेंगी।
महनार थानाध्यक्ष रवि कुमार ने इस संबंध में कहा कि छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचकर सभी को शांत कराकर प्रदर्शन समाप्त कराया गया। जांच की जाएगी कि किस परिस्थिति में पथराव कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं