ना तो सदन में CM नीतीश आए और ना विधान सभा अध्यक्ष, विपक्ष ने सीएम से मांगा इस्तीफा
सिर्फ 38 मिनट चला सदन, गूंजते रहे दो शब्द…इस्तीफा-इस्तीफा, बैठिये-बैठिये, स्पीकर, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष पूरे दिन नहीं आये सदन, अपने चैंबर में बैठे रहे स्पीकर, राजद ने कहा- सदन की अवमानना हुई, स्पीकर को निर्देश देना उचित नहीं, विजय चौधरी बोले- सीएम ने सम्मान के साथ हाथ जोड़ अपनी बात कही : विधानसभा में सामान्यतया रोज 285 मिनट चलने वाली कार्यवाही मंगलवार को मात्र 38 मिनट ही चली। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा चैंबर में बैठे रहे पर सदन मेें नहीं आये। उनकी उपस्थिति में भी उपाध्यक्ष डा. महेश्वर हजारी ने कार्यवाही का संचालन नहीं किया बल्कि सभापति के रुप में प्रेम कुमार आसन पर बैठे। हालांकि विपक्ष के शोर-शराबा, हंगामा और नारेबाजी के कारण उन्हें दिनभर में दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष पहले तो सीट के समीप और फिर वेल में पहुंच नारेबाजी करता रहा- सीएम इस्तीफा दें, इस्तीफा दें। वहीं आसन से सभापति विपक्षी सदस्यों से लगातार आग्रह करते रहे- सीट पर बैठ जाइये, बैठ जाइये। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी सदन में नहीं आये। रात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच बैठक हुई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी के अलावा संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए। बैठक में सोमवार को विधानसभा में उत्पन्न हुई असहज स्थिति को लेकर चर्चा हुई। बैठक सौहार्दपूर्ण रही। माना जा रहा है कि बुधवार से सदन की स्थिति सामान्य हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष सदन में आएंगे।
मंगलवार को सभापति प्रेम कुमार के आसन पर बैठते विपक्ष की तरफ से ललित यादव, भाई विरेन्द्र, अवध बिहारी चौधरी समेत कई सदस्य खड़े हो कहने लगे कि सोमवार की घटना से पूरा सदन मर्माहत है। सदन की अवमानना हुई है। आसन सर्वोपरि है जिसे निर्देश देना उचित नहीं है। स्पीकर सदन में आयें और पूरे मामले पर सफाई दें। एेसा पहली बार हो रहा कि स्पीकर सदन में नहीं आये।

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष के शोर-शराबे और टोका-टोकी के बीच कहा कि सीएम ने ससम्मान हाथ जोड़ के अध्यक्षजी से निवेदन किया। उन्होंने असम्मानजनक बात नहीं कही। उनसे सिर झुका के आग्रह किया और सदन में विधायिका और कार्यपालिका के अपने-अपने कार्यक्षेत्र और सीमाओं को लेकर जो व्यवस्था की गई है उसकी जानकारी दी। संविधान में जिन बातों का जिक्र है उन बातों का उल्लेख किया। अध्यक्ष जी ने भी संविधान सम्मत काम करने की ही बात कही। ऐसी बात नहीं है कि सदस्य सिर्फ अपने क्षेत्र की ही समस्या उठा सकते हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं