बिहार के नदीम की गेंद का जादू, लिए पांच विकेट, वेस्टइंडीज को हराकर आसानी से जीत गई टीम इंडिया

भारत ए ने पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ए को छह विकेट से शिकस्त दे दी। जीत के लिए 97 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ए को आखिरी दिन 68 रन बनाने थे। यह लक्ष्य उसने आज तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

दो विकेट और गंवाए : सुबह एक विकेट पर 29 रन से आगे खेलते हुए कल के नाबाद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (27) छह गेंद तक ही टिक सके। उन्हें चेमार होल्डर ने चार रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उसके बाद उतरे कप्तान हनुमा विहारी (19) और श्रीकर भरत (28) ने तीसरे विकेट के लिए 13 ओवर में 49 रन जोड़े। भरत के आउट होने के समय स्कोर तीन विकेट पर 82 रन था। विहारी जब पवेलियन लौटे तब स्कोर चार विकेट पर 90 रन था। अंत में ऋधिमान साहा और शिवम दुबे टीम को जीत तक ले गए।

इससे पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को स्पिनर शाहबाज नदीम की फिरकी (पांच विकेट) के दम पर भारत ए ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 180 रन पर समेट दिया था। .

आसान लक्ष्य मिला : इससे भारत ए को 97 रन के आसान लक्ष्य मिला। जवाब में उसने दूसरी पारी में 10.3 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बनाए। प्रियांक पांचाल 32 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रखीम कार्नवॉल ने आउट कर भारत का दिन का एकमात्र विकेट निकाला।

कल सुबह भारत ए ने पहली पारी 299 रन पर आठ विकेट से शुरू की। ऋद्धिमान साहा 61 रन पर क्रीज पर थे। भारत ने 312 रन का स्कोर खड़ा कर 84 रन की बढ़त ले ली। मेजबान ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे। साहा ने 167 गेंदों में छह चौके से 66 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर आखिरी बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *