सेना में बिहार-यूपी व असम के 115 एनसीसी कैडेटों को मिली नौकरी

Patna: चक्कर मैदान में हुई सेना बहाली की प्रक्रिया में करीब नौ सौ युवकों ने सेना में नौकरी पाई है। इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के आठ जिले (वैशाली छोड़कर) के युवक है। वहीं, इनमें से करीब 115 युवक बिहार-यूपी और असम के विभिन्न जिलों के हैं। इन्होंने सिर्फ शारीरिक दक्षता पास की है। मोतिहारी के सर्वाधिक 35 कैडेट सफल हुए हैं। ​

32 बिहार बटालियन एनसीसी के सीओ लेफ्ट. कर्नल मनमोहन ठाकुर ने बताया कि इस बार बड़े पैमाने पर एनसीसी कैडेट सेना की नौकरी में आये हैं। ये सभी ‘सी’ सर्टिफिकेट की परीक्षा हैं। इसलिए इन्हें सिर्फ शारीरिक दक्षता की जांच में ही शामिल होना पड़ा। नियम के अनुसार, ‘सी’ सर्टिफिकेट वाले को सीईई में छूट मिलती है। उन्होंने बताया कि उनके बटालियन से मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला मिलाकर 20 कैडेटों ने नौकरी पायी है। आगामी बहाली में उन्होंने अपना लक्ष्य दोगुना कर दिया है। इस बार 115 कैडेटों को नौकरी मिली है। इसमें बिहार-यूपी और असम के एनसीसी कैडेट हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *