बिहार पुलिस में 21000 पदों पर होगी बहाली, सैलेरी 70, 000 से ऊपर, इंटर पास के लिए सुनहरा अवसर
बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन आज जारी कर दिया गया है। पुलिस में लगभग 75,000 पदों पर नियुक्ति की कैबिनेट में स्वीकृति दी जा चुकी है। 10 दिन पूर्व ही हमारी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए एक दिन में एक ही विभाग में 1,70,461 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की।
बिहार पुलिस में 21 हजार पदों पर निकली भर्ती, 70000 तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन :
बिहार सरकार ने आज बिहार पुलिस में भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी. इस आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन करें.

इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए इसके लिए 20 जून से आवेदन शुरू हो जाएंगे. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 जुलाई 2023 है.
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का पैटर्न दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा. इस लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाएंगे.
इतनी मिलेगी सैलरी
इस विज्ञापन के मुताबिक, सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को 21700 से लेकर 69100 रुपये सैलरी दी जाएगी.
इतने देर की होगी परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को 30% से ज्यादा नंबर लाने होंगे. इससे कम नंबर लाने वालों को फेल कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में आपको प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर मिलेगा.
ये है योग्यता
अगर आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 12वीं में पास होने चाहिए. इसके साथ ही अगर आपके पास
बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) / आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जानें क्या है उम्र सीमा
इस पोस्ट के लिए 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए भी कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2022 रखा गया है .
- सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र- 18 से 25
- पिछड़ा वर्ग कोटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र- 18 और अधिकतम उम्र -27 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र- 18 और अधिकतम उम्र- 28 वर्ष
- सभी कोटि और आरक्षण कोटि के होमगार्ड को उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट दी गई है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं