आज भी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागना चाहता था मनीष कश्यप, बिहार पुलिस का दावा

बिहार पुलिस के मुताबिक मनीष कश्यप आज भी भागने की फिराक में था, लेकिन लगातार हो रही छापेमारी और नाकाबंदी को देख वो डर गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए थाने जाकर सरेंडर कर दिया. उस पर अब तक कुल 10 FIR दर्ज हैं जिसमें पुलिस पर हमला और सांप्रदायिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

क्या कहती है बिहार पुलिस…

आज दिनांक 18.03.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त मनीष कश्यप बेतिया की ओर जा रहे हैं। विशेष टीम द्वारा इनकी पीछा करते हुए चकिया चेकपोस्ट पर इंटरसेप्ट किया गया। अभियुक्त मनीष कश्यप वहां से रास्ता बदल कर भागने लगा, तो मोतिहारी एवं बेतिया जिला की पुलिस टीमें भी उसकी खोज में लग गयी। वांछित अभियुक्त मनीष कश्याप के विरुद्ध चल रही लगातार प्रमावशाली छापामारी, उनके आय के श्रोत की जांच एवं संभावित ठिकानों पर कड़ी निगरानी एवं छापामारी से परेशान हो कर आज पटना से बेतिया जाने के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई की टीम एवं जिला पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर की जा रही छापामारी एवं नाकाबंदी को देख कर अभियुक्त मनीष कश्यप ने पुलिस गिरफ्तारी के भय के कारण बेतिया जिला के जगदीशपुर ओ0पी0 में आत्मसमर्पण कर दिया ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *