सरकारी नौकरी छोड़ बिहार पुलिस का जवान बन गया एटीएम चोर, पत्नी संग चलाने लगा गैंग

पटना 27 अप्रैल 2023, सिपाही की नौकरी छोड़ बना ATM बाबा! बदमाशों को पकड़ने में सीखा एटीएम काटने का तरीका, पत्‍नी संग चलाने लगा गैंग : बिहार में आज भी लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए रोज सुबह दौड़ते हुए नजर आते हैं. किसी को बिहार पुलिस की बहाली में जाना है तो किसी को अग्निवीर बनना है. लेकिन आज हम आपको जो कहानी सुनाने जा रहे हैं उसके अनुसार बिहार पुलिस का एक सिपाही पैसे कमाने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ एटीएम चोर करने का सरदार बन गया. पैसे कमाने के चक्कर में वह गलत रास्ते पर चलता गया. पत्नी के साथ मिलकर गैंग चलाने लगा. अब जाकर यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो मामले का पर्दाफाश हुआ है…

बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल सिपाही की नौकरी छोड़कर एटीएम बाबा बना था। उसने वर्ष 2005-06 में गोपालगंज से सिपाही की नौकरी शुरू की थी। इसके बाद दूसरे जिलों में उसका स्थानांतरण होता रहा, परंतु कभी ढंग से उसने ड्यूटी नहीं की। बिना सूचना महीनों गायब रहना उसकी फितरत बन गई। 2014 में उसे विभाग ने भगोड़ा घोषित कर दिया तो उसने नौकरी छोड़ दी। नौकरी के दौरान सुधीर मिश्रा की टीम ने कई एटीएम कटर गिरोह पकड़े थे। उनसे पूछताछ में उसे सारे तरीके पता चल गए थे। फिर अपने सबसे करीबी साथी नीरज मिश्रा और अपनी पत्नी रेखा के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया।

पुलिस की नौकरी भी छोड़ दी और अब जल्द पैसे कमाने और अमीर बनने के चक्कर में सुधीर बदमाश बन गया। एटीएम काटने और लूट का काम करने लगा। वह युवाओं को अधिक रुपये कमाने का लालच देकर गिरोह में शामिल करता था। एटीएम से जुड़ी तकनीक में वह इतना माहिर हो गया कि उसके शागिर्द उसे एटीएम बाबा कहने लगे। शातिर इतना कि कोई अपराध उसने अपने जिले में नहीं किया।

उसने अपनी पंचायत में साफ-सुथरी छवि बनाकर रखी थी। उसकी पत्नी रेखा मिश्रा पंचायत से लगातार दो बार से मुखिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार चुनाव में बुलबुल जमकर पैसे खर्च करता है, इसी दम पर पत्नी जीत जाती है। बुलबुल मिश्रा का एक भोजपुरी अभिनेता के साथ भी गहरा संबंध बताया जाता है। अभी गांव के लोग बुलबुल मिश्रा के संदर्भ में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। एटीएम लूटकांड में रेखा मिश्रा का भी नाम आने से गांव व पंचायत के लोग हतप्रभ हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *