मनीष कश्यप के बाद बड़े-बड़े युटयुबर्स को जाना होगा जेल, बिहार पुलिस का मास्टर प्लान बन कर तैयार
पटना : तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप सहित बिहार के कई यूट्यूब पर बिहार पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है. अभी तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि मनीष कश्यप जो खुद को सन ऑफ बिहार बतलाता है वह अभी तक फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर बिहार के कई वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि अब पहले की भारती यूट्यूब छुट्टे सांड की तरह रिपोर्टिंग नहीं कर पाएंगे. उन लोगों को भी नियम कायदा कानून का पालन करना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो सबको भविष्य में एक न एक दिन जेल जाना होगा.

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर कहते हैं कि बिहार के डिजिटल मीडिया के साथियों को बहुत ही सजग रहने की जरुरत है । LiveCities में अपने साथियों को मैं निरंतर सतर्क करते रहता हूं । मार्केट में करेक्शन हो रहा है । प्रशासन की नजर है । कुछ भी चला देंगे – कुछ भी बक/बका देंगे, शायद अब संभव न रहे । सड़क पर तमाशा रिपोर्टिंग करने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है । बीच सड़क से ही कोई जेल न भेज दिया जाए । यह समझा जा चुका है कि डिजिटल मीडिया अधिक प्रभावशाली हो गया है, इसलिए नोटिस रखी जाए ।
देख ही रहे हैं, कुछ भी चला देने वाले चैनल्स के खिलाफ थानों में लगातार एफआईआर दर्ज हो रही है । मामला सिर्फ तमिलनाडु प्रकरण तक सिमटा नहीं रह गया है । उन्माद फैलाने वाले कुछ चैनल्स को डिलीट कराने की तैयारी भी चल रही है । वैसे भी आपको पता है, गूगल की कम्युनिटी गाइडलाइंस बहुत सख्त है, लेकिन कुछ इधर – उधर कर बच जाते थे । पर, अब इधर से प्रशासन ने बैटिंग शुरु कर दी है । इसलिए, सावधान और जिम्मेवार रहें, दुर्घटना से बचेंगे ।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं