बिहार के आदित्य ने किया कमाल, पहली बार में मेडिकल, IIT और एम्स परीक्षा में लहराया परचम

PATNA : मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। बस इच्छाशक्ति होनी चाहिए, फिर तो सफलता कदम चूमती है। कुछ ऐसा ही बिहार के होनहार बेटे आदित्य कुमार सिंह ने कर दिखाया है। केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड के छात्र आदित्य ने पहली बार में ही जेईई मेन, नीट और एम्स की प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है। इतना ही नहीं, आदित्य कुमार को भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (आईआईएस) में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में रिसर्च के तौर पर चयन हुआ है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS

आदित्य कुमार को जेईई मेन में 19 हजार रैंक, नीट में 1758 रैंक, एम्स में 28 सौ रैंक मिली है। वहीं आईआईएस, बेंगलुरु में 401 रैंक प्राप्त हुई है। आदित्य कुमार की मानें तो वो मेडिकल की तरफ ही अपना कॅरियर बनाना चाहता है। अभी नीट में 15 फीसदी लोगों ने काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करवाये हैं। आदित्य कुमार ने बताया कि 12वीं में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान के साथ अतिरिक्त विषय के तौर पर गणित लिया था। इसका फायदा मुझे दोनों प्रवेश परीक्षा देने में हुआ।

पीके सिंह, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड ने बताया कि केवि बेली रोड के आदित्य को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान चिकन पॉक्स हो गया था। इससे वह जेईई एडवांस नहीं दे पाया। चूंकि दो पालियों में जेईई एडवांस लिया जाता, इसलिए इतनी देर वह बैठ नहीं पाता। हालांकि इस दौरान एम्स की परीक्षा में शामिल हुआ। आदित्य कुमार ने यह कर दिखाया कि योजना सही दिशा में बने तो सफलता मिलती है। इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी अलग-अलग है लेकिन सेल्फ स्टडी से हर कुछ संभव है।

NEEt RESULT 2019

आदित्य ने बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे स्कूल की नियमित पढ़ाई थी। क्योंकि मैं एक भी दिन स्कूल से अनुपस्थिति नहीं रहता था। प्लस टू में 96 फीसदी उपस्थिति रही। स्कूल के शिक्षक हर विषय में कांसेप्ट क्लीयर करके पढ़ाते हैं। इससे हर चैप्टर पर पूरी पकड़ थी। मूल रूप से बिहारशरीफ निवासी आदित्य के पिता कृष्ण कांत सिंह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होकर बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं। वहीं माता पिंकी सिंह गृहिणी हैं।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *