बिहार की दलित महिला कांग्रेस की हो सकती है राष्ट्रीय अध्यक्ष, 10 अगस्त को होना है फैसला

पटना : 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फैसला होने की संभावना है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि वरिष्ठ नेता कांग्रेस अध्यक्ष का मनोनयन करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि लंबे समय तक राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर बवाल मचा रहा है। आखिरकार, राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी दलित को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बिहार की मीरा कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा पुणे के 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर भी इस रेस में हैं। पुणे के गजानंद होसले ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए खुद की दावेदारी की बात कही थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी से पार्टी का नुकसान हो रहा है।

क्यों अड़े हैं राहुल इस्तीफे की जिद पर: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले से ज्यादातर कांग्रेसी नेता राहुल से सहमत नहीं हैं। कई नेता खुलेतौर पर यह कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए अकेले राहुल जिम्मेदार नहीं है। इसके हर वरिष्ठ नेता और हर कार्यकर्ता को जिम्मेवारी लेनी चाहिए, लेकिन राहुल गांधी का मानना है कि कांग्रेस को मजबूत शीर्ष नेता की जरूरत है और परिवारवाद से हटकर किसी को राष्ट्रीय पद की जिम्मेवारी मिलनी चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *