तेजी से बदल रहा बिहार की राजनीति, अब्द्ल बारी सिद्दकी के घर पहुंचे सीएम नीतीश

DARBHANGA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मिर्जापुर में बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लेने के बाद राजद विधायक सह पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर रूपसपुर पहुंचकर चाय पी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों व बांधों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चलाने तथा बाढ़ पीड़ितों को राहत मुहैया कराने का आदेश दिया।

श्री सिद्दीकी ने बताया कि मुख्यमंत्री करीब 30 मिनट तक उनके आवास पर रहे और चाय-बिस्किट लिया। उन्होंने बताया कि सीएम ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र मोटरेबुल करवाने का आदेश दिया ताकि राहत सामग्री पहुंचाने में असुविधा नहीं हो। सामुदायिक किचेन में दो टाइम भोजन तथा एक टाइम नाश्ता चलाने का तथा बिजली आपूर्ति व्यवस्था को भी शीघ्र बहाल करने का आदेश दिया। बच्चों को दूध एवं पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने आदि का भी आदेश दिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल को बड़ा पुल बनाने की योजना भेजने को कहा। खराब चापाकलों की मरम्मत कराने तथा चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने का भी आदेश दिया। .

इससे पूर्व सीएम का हेलीकॉप्टर बघेला मदरसा पर उतरा। जल संसाधन मंत्री संजय झा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी व पूर्व विधायक इजहार अहमद के साथ मिर्जापुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के पूर्व ही सीएम ने श्री सिद्दीकी की चुटकी लेते हुए कहा कि बाढ़ फिर आने की आशंका है। संजय बाबू, क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत शीघ्र करावें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तारडीह, अलीनगर एवं घनश्यामपुर सहित सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दो दिन कैंप करने का आदेश दिया। श्री सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने अलीनगर विस क्षेत्र में सैलाब के विनाशकारी तांडव होने के बावजूद राहत कार्य नहीं चलाने का मामला विधानसभा में उठाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री अलीनगर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने पहुंचे हैं। मौके पर डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, सीएस डॉ. अमरेन्द्र नारायण झा, एसडीओ प्रदीप कुमार झा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान भाकपा नेता राम कुमार झा ने सीएम को ज्ञापन देकर बाढ़ पीड़ितों को राहत मुहैया कराने की मांग की। कार्यक्रम स्थल पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिंह, सहायक अभियांता सूरज कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार पंडित, कार्यपालक अभियंता परियोजना रंजीत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता आकाश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता चंडीचरण दास, बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा, अलीनगर व बहेड़ा एसएचओ क्रमश: रामनारायण पासवान, शशिकांत सिन्हा आदि शामिल थे। .

सीएम के चेहरे पर दिखी मुस्कान : अलीनगर। मिर्जापुर मध्य विद्यालय परिसर में सूरत मुखिया, डोमी और अख्तर अंसारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने हाकिमों को हड़काकर हम लोगों को दवा, पशु चारा और जेनरेटर की बिजली भी उपलब्ध करायी। इससे भीषण बाढ़ के बावजूद काफी राहत महसूस हो रही है। लोगों की बातों को सुनकर सीएम श्री कुमार के चेहरे पर मुस्कान दिखी। उन्होंने लोगों से कहा कि आपके खाते में छह हजार रुपये भी पहुंच रहे हैं।.

बाढ़ प्रभावित अलीनगर प्रखंड के मिर्जापुर गांव में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने की खबर सुनते ही लोगों में प्रसन्नता दिख रही थी। मुख्यमंत्री के आगमन और फिर वापस जाने के बाद कुछ लोगों से हुई बातचीत के दौरान लोगों ने ‘हिन्दुस्तान’ के साथ खुलकर अपनी बात रखी। स्कूल पर रह रही विस्थापित रवीना खातून ने कहा कि इस बार की बाढ़ में सरकार की ओर स्कूल पर दोनों समय के साथ नाश्ते की भी व्यवस्था कर काफी राहत दी गयी। अब उन्हें जल्द ही टूटी सड़कें भी बनने की उम्मीद जगी है। खखाचौर टोला की विस्थापित 75 वर्षीया मसोमात मुसनी देवी कहती है कि बाईढ़ में खूब खाई छी मुदा विधवा पेंशन कोय नै दै य। इन बातों के साथ उसके चेहरे पर ख़ास मायूसी देखी गई। मिर्जापुर के युवक मो. अब्बास ने कहा कि तीन दिनों से हम लोग बिहार के मुखिया की आने की तैयारी में लगे थे। लेकिन वे आये और बिना कुछ कहे चले गए। इसका हमें काफी मलाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *