बिहार सरकार का फैसला -बिल जमा नहीं किया तो अब कटेगी बिजली

मुख्यालय ने पेसू के इंजीनियरों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूल करने का दिया टास्क

बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घरों, कार्यालयों, दुकानों की बिजली कटेगी। छठ महापर्व के समाप्त हाेने के बाद कंपनी मुख्यालय ने पेसू के इंजीनियरों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का टास्क सौंपा है। पेसू क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगभग पांच लाख है। इनमें से 50 प्रतिशत लोगों ने बिजली बिल जमा किया है। शेष 50 प्रतिशत लोगों ने बिल बकाया रखा है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर डिविजन और सब डिविजन के हिसाब से कंज्यूमर आर्इडी भेजा गया है, ताकि लिस्ट में शामिल उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा सके।

50% से कम जमा हुआ है इन डिविजनों में बिल
50 प्रतिशत से कम बिजली बिल जमा करने वाले डिविजनों में डाकबंगला, गर्दनीबाग और गुलजारबाग शामिल हैं। वहीं 50 से 60 प्रतिशत के बीच में बांकीपुर, दानापुर, कंकड़बाग, कंकड़बाग टू, खगौल, न्यू कैपिटल, पाटलिपुत्र, पटना सिटी और राजेंद्र नगर डिविजन के लाेगाें ने बिल जमा किया है। यहां 100 प्रतिशत राजस्व वसूली करने का टास्क दिया गया है।

ठंड का मौसम आते ही कम हुई बिजली खपत
गर्मी के दिनों में पेसू क्षेत्र में बिजली खपत 700 मेगावाट था। वर्तमान समय में खपत में कमी आयी है। अभी 350 से 400 मेगावाट के बीच में बिजली की खपत हो रही है। छठ के दौरान कार्यालय बंद रहने के कारण बिजली खपत में बढ़ोतरी नहीं हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *