बिहार में बढ़ेगा बिजली बिल, आयोग ने सरकार को दिया प्रस्ताव

राज्य की बिजली 1 अप्रैल, 2021 से महंगी होगी। बिजली कंपनी ने अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर रही है। इसमें शहरी, ग्रामीण, व्यवसायिक एवं अन्य सभी तरह के उपभोक्ता शामिल हैं। इन उपभोक्ताओं के शुल्क में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी करने पर मंथन हो रहा है।

वरीय पदाधिकारी के मुताबिक अगले सप्ताह में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्युत विनियामक आयोग को साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रस्ताव जमा किया जाएगा। विद्युत विनियामक आयोग में प्रस्ताव जमा होने के बाद जनसुनवाई का समय निर्धारित किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष और सदस्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं और उपभोक्ताओं के संगठनों से सुझाव लेने के बाद अपना फैसला सुनाएंगे। यह फैसला 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। इसके लिए विभिन्न प्रमंडलों में जनसुनवाई होगी। अंतिम जनसुनवाई आयोग के कोर्ट रूम में होती है।

बिहार ग्रिड कंपनी ने जमा किया प्रस्ताव, अन्य कर रहीं तैयारी
अबतक बिहार ग्रिड कंपनी ने प्रस्ताव जमा किया है। जबकि चार कंपनियों को प्रस्ताव जमा करना शेष है। इसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, बिहार स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर और बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *