बिहार के लोगों को झटका, बिजली कंपनी ने दिया 40% बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव, घर का बजट बिगड़ेगा

कंपनी विनियामक आयोग से फिक्स चार्ज भी बढ़ाने का अनुरोध करेगी, बिहार में बिजली 40 फीसदी तक महंगी करनेे का प्रस्ताव : हर वासियों के लिए एक बुरी खबर है. साल में उनको एक और झटका लगने जा रहा है. घर का बजट एक बार फिर बिगड़ने वाला है. बिजली कंपनी ने बिहार सरकार को बिजली की दरों में 40 परसेंट बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है. अगर बिहार सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो जहां लोगों को 100 रुपैया देना पड़ता था वहां अब ₹140 देने होंगे. हालांकि अभी तक इस प्रस्ताव पर बिहार सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं दी गई है.

नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल 2023 से बिहार में 40 फीसदी तक बिजली महंगी हो सकती है। बिजली कंपनियों की ओर से मंगलवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष इससे संबंधित प्रस्ताव को लेकर याचिका सौंपी जाएगी। कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है। बीते वर्षों की तर्ज पर इस बार भी कंपनी ने अनुदानरहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। हालांकि आयोग कंपनी की याचिका पर जनसुनवाई के बाद ही नई दर तय करेगा।

कंपनी ने तय समय में बिजली दर की याचिका सौंपने का निर्णय लिया है। बिजली उत्पादन इकाइयों में विदेशी कोयले का उपयोग करने की बाध्यता और बिजली आपूर्ति में हो रहे खर्च को देखते हुए ही वृद्धि का प्रस्ताव दिया जा रहा है।

-संजीव हंस, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिजली कंपनी

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *