बिहार में बिजली संकट, दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद भी कट रहा लाइन, नीतीश सरकार परेशान

बिहार में मांग घटी पर अब भी बिजली संकट बरकरार : दुर्गापूजा समाप्त होने पर शनिवार को राज्य में बिजली की मांग कम हो गई। हालांकि मांग कम होने के बावजूद राज्य में बिजली संकट बरकरार रहा। देर रात तक राज्य में 5200 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकी। रात आठ बजे तक मात्र 4600 मेगावाट ही आपूर्ति हुई।

केंद्रीय सेक्टर से सामान्य दिनों की तरह 3200 से 3400 मेगावाट बिजली मिली। पवन ऊर्जा से भी लगभग 200 मेगावाट बिजली का आवंटन हुआ। बाकी 1000 मेगावाट से अधिक बिजली खुले बाजार से खरीदी गई। कंपनी अधिकारियों के अनुसार दुर्गापूजा समाप्त होने के साथ ही शनिवार को व्यवसायिक गतिविधियां भी बंद रही। इस कारण बिजली की मांग कम रही। लेकिन खपत की तुलना में 500 से 700 मेगावाट कम बिजली आपूर्ति के कारण ग्रामीण इलाकों में दिन में भी लोडशेडिंग रही।

अन्य शहरों में भी कटौती की गई : दूरदराज इलाकों की कौन कहे, पटना के ग्रामीण इलाकों में ही शनिवार को सात-आठ घंटे बिजली गुल रही। पटना को छोड़ बाकी शहरी इलाकों में भी लोडशेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के सीतामढ़ी में बवाल के बाद 12 लोग हिरासत में, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था पथराव…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *