दरभंगा के बिरौल में बनेगा नया कोर्ट, 35 करोड़ स्वीकृति, बिहार कैबिनेट में सात एजेंडे पर लगी मोहर

बिहार कैबिनेट में सात एजेंडे स्‍वीकृत, यूनिवर्सिटी शिक्षकों को मिलेगा बकाया; पटना संग्रहालय के आएंगे अच्‍छे दिन

बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई। सचिवालय में शाम में हुई इस बैठक में सात एजेंडों पर कैबिनेट ने अपनी स्‍वीकृति दी। बैठक की अध्‍यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की।

मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिहार कैबिनेट ने राज्‍य में कार्यरत यूनिवर्सिटी शिक्षकों के बकाया भुगतान को अपनी मंजूरी दे दी। इसके अलावा दरभंगा के बिरौल कोर्ट में अतिरिक्त भवन बनने की भी स्‍वीकृति दी। नीतीश सरकार ने इसके लिए 35 करोड़ 41 लाख राशि स्‍वीकृति की। इसके अलावा, पटना संग्रहालय के भी अच्‍छे दिन आएंगे। संग्रहालय के विकास के लिए सरकार ने 158 करोड़ रुपये मंजूर किए। इस राशि से संग्रहालय को और अधिक डेवलप किया जाएगा।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

पटना संग्रहालय का बदलेगा रूप। 158 करोड़ की राशि से होगा आधुनिकीकरण। सीएम नीतीश आधुनिकीकरण की पहले की थी घोषणा। PMSY-II के तहत अररिया के सिकटी में T05 नेपाल सीमा झाला चौक से जागीर तक के लिए 37.65 करोड़ स्वीकृत। PMCH किडनी ट्रांसप्लांट इकाई के सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार सिंह सेवा से बर्खास्त। लंबे समय से थे अनुपस्थित। नवादा के RWD कार्यपालक अभियंता रामचन्द्र गुप्ता भी सेवा से किए गए बर्खास्त। दरभंगा में बनेगा नया कोर्ट। नया कोर्ट भवन जी प्लस 4 बनेगा। इसके लिए कुल 35 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *