बिस्काेमान ने बंद की सस्ते प्याज की बिक्री, सात दिनों में बिका 6500 क्विंटल

बिस्काेमान ने बंद की सस्ते प्याज की बिक्री, सात दिनों में बिका 6500 क्विंटल

बिस्काेमान ने शनिवार की शाम के बाद 35 रुपए प्रति किलो प्याज की बिक्री बंद कर दी। सात दिनों में करीब 6500 क्विंटल प्याज राजधानी में बेचा गया। शुरू के पांच दिन बिस्कोमान में 30 काउंटरों के अलावा 18 वार्डों में काउंटर लगाए गए थे। साथ ही 10 मोबाइल वैन से भी प्याज बेचा जा रहा था। लेकिन, जिला प्रशासन ने भीड़ का हवाला देकर बिस्कोमान में पार्किंग अाैर अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

इसके बाद बिस्कोमान ने प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगा सभी काउंटरों को बंद कर दिया। तीन दिन तक मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री की गई। अंतिम दिन बिस्कोमान ने तीन राजनीतिक दलों के कार्यालय के सामने मोबाइल वैन काउंटर लगाया। बिस्कोमान के चेयरमैन डाॅ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन सहयोग करता तो बाजार में प्याज के भाव 50 रुपए किलो होने तक बिक्री की जाती।

प्याज को लेकर मा’रामारी, हेलमेट पहनकर प्याज बेच रहे कर्मचारी : राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बिस्कोमान की ओर से आम लोगों को 35 प्रति किलो प्याज उपलब्ध करवाई जा रही है। कम दरों पर प्याज खरीदने के लिए लगातार बिस्कोमान द्वारा लगाई जा रही गाड़ियों के सामने लोग कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भोजपुर जिले में बिस्कोमान की गाड़ी के सामने जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग सस्ती कीमत पर प्याज खरीदने के लिए खड़े थे वहां पर मारा पीटी की नौबत आ गई। जिसके बाद बिस्कोमान के कर्मचारियों को बकायदा हेलमेट पहनकर प्याज बेचनी पड़ी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *