BJP सांसद ने कहा था- शंख बजाएं, पास नहीं फटकेगा कोरोना, जांच में मिले कोरोना पॉजिटिव

BJP सांसद ने कहा था- शंख बजाएं, पास नहीं फटकेगा कोरोना, जांच में मिले कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था। दरअसल इस वीडियो में भाजपा सांसद कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए शंख बजाने और कीचड़ में खेलने की बात कह रहे थे। अब सोमवार से जब संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है, तो 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हीं सांसदों में सुखबीर सिंह जौनापुरिया का नाम भी शामिल है।

बता दें कि सुखबीर सिंह जौनापुरिया राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर सीट से सांसद हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में भाजपा सांसद कीचड़ में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में शंख था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फेफड़ों और किडनी का स्वस्थ होना जरुरी है। इसके लिए शंख बजाइए। सांसद ने ये भी कहा कि इम्यूनिटी दवाई खाने से नहीं बढ़ती है और प्राकृतिक चीजों से ही इम्यूनिटी बढ़ती है।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि धूप में जाइए, बारिश में भीगें, मिट्टी में बैठिए, खेत में काम करिए या पैदल चलिए, शंख बजाइए इसी तरह इम्यूनिटी बढ़ेगी। इस वीडियो के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल भी किया गया था।

बता दें कि इससे पहले इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर भी भाजपा सांसद सुखबीर सिंह ने अग्नि योगा किया था। इसके लिए सुखबीर सिंह चारों तरफ आग जलाकर उसके बीच में शरीर पर मिट्टी का लेप कर बैठ गए थे। उनका दावा था कि इससे इम्यूनिटी बढ़ेगी। उन्होंने ये भी कहा था कि हमें एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और वह खुद भी इसका इस्तेमाल बंद कर चुके हैं।

सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हुआ। इससे पहले सभी सांसदों का एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसकी जांच में लोकसभा के 17 और राज्यसभा के 8 सांसद पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से लोकसभा में 12 सांसद बीजेपी के हैं। पॉजिटिव पाए गए सांसदों में मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, हनुमान बेनीवाल, सेल्वम जी, रामशंकर कठेरिया, सत्यपाल सिंह आदि का नाम शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *