BJP का बड़ा बयान-बिहार विधानसभा में लगभग 150 सीट पर लड़ेंगे चुनाव, JDU से कम मंजूर नहीं

JDU से गठबंधन रहते आधे से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, MLC संजय पासवान बोले..कम का सवाल ही पैदा नहीं होता

PATNA : झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने एक बार फिर से अपने पुराने स्टैंड को दोहराया है। फर्स्ट बिहार झारखंड से बातचीत में संजय पासवान ने कहा है कि अगर बीजेपी का गठबंधन जेडीयू और एलजेपी के साथ विधानसभा चुनाव में रहा तब भी पार्टी आधे से ज्यादा विधानसभा सीटों पर हर हाल में चुनाव लड़ेगी। संजय पासवान ने कहा है कि इस बात का सवाल ही पैदा नहीं होता कि बीजेपी आधे से कम विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे।

संजय पासवान ने कहा है कि भविष्य में किसके साथ गठबंधन रहेगा इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर मौजूदा गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी कायम रहा तब भी बीजेपी अकेले आधे से ज्यादा सीटों पर अपना कैंडिडेट देगी। संजय पासवान पहले भी इस तरह का दावा कर चुके हैं हालांकि जेडीयू ने उनके बयान को आधिकारिक मानने से इनकार कर दिया था। 

सहयोगी दल के नेता होने के बावजूद संजय पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह सलाह देते रहे हैं कि उन्हें बिहार की राजनीति छोड़कर अब केंद्र की राजनीति का रुख करना चाहिए। संजय पासवान सहित बीजेपी के कई नेता लगातार यह बयान दे रहे हैं कि बिहार में अब नेतृत्व परिवर्तन की तरफ गठबंधन को सोचना चाहिए। झारखंड में रघुवर सरकार की हार के बाद इस मांग ने और जोर पकड़ ली है। अब इंतजार इस बात का है कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान सहित अन्य नेताओं की तरफ से जेडीयू और उसके नेतृत्व को लेकर जो सवाल खड़े किए जा रहे हैं उसका जवाब नीतीश कुमार की पार्टी के नेता किस तरह देते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *