दिल्ली चुनाव में JDU को सीट देने पर BJP नेता का ऐलान, कर लूंगा सपरिवार आ’त्महत्या

गोपाल झा बिहार के मधुबनी जिले के सरिसबपाही के निवासी हैं.

दिल्ली के चुनावी रण में टिकट बंटवारे का खेल अंतिम चरण में है. आम आदमी पार्टी ने पहले भी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वही बीजेपी इस मामले में अभी तक पीछे चल रही है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने देर सवेर 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया ही वहीं 2 सीटों पर जदयू – जनता दल यूनाइटेड के खाते में दी गई है. सूत्रों के अनुसार जदयू को दी गई दो सीटों में बुराड़ी और संगम बिहार सीट का नाम है. लेकिन इस बीच बुराड़ी सीट से बीजेपी पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे गोपाल झा के फेसबुक पोस्ट ने बीजेपी में खलबली मचा दी है.

गोपाल झा बुराड़ी विधानसभा से 2015 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी के जीत की लहर में बुराड़ी विधानसभा से आप के संजीव झा जीतने में सफल रहे थे.

खुद को बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र का सुदामा कहने वाले गोपाल झा को इस बारके चुनाव में भी टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन उम्मीदें टूटती देख उनका भी धैर्य जवाब दे गया. गोपाल झा ने अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से लोगों से राय मांगी है कि अगर बुराड़ी विधानसभा सीट गठबंधन में जाएगी तो हम पूरे परिवार एक साथ आ/त्महत्या करें या क्या करें. जिसके बाद उनके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करने वालों की कतार लगी हुई है. लोग उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले शनिवार की रात भी गोपाल झा फेसबुक लाइव आये थे. फेसबुक लाइव में उन्होंने अपने वृद्ध माता और पत्नी को दिखाते हुए यह बताया था कि उनका पूरा परिवार उस क्षण का इंतजार कर रहा है जब बीजेपी नेतृत्व उन्हें बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने का टिकट दे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *