अभी-अभी : भाजपा ने बिहार से इन दो नेताओं को दिया राज्य सभा का टिकट, चौकानें वाला फैसला

शंभू शरण पटेल का चयन वाकई BJP के जमीनी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए झटका है। इनको तब से जानता हूं जब ये JDU के नेता थे, ठेकेदारी करते थे। मंत्री श्याम रजक से ठेकेदारी को लेकर विवाद हुआ तो BJP में घुस गए। चंद साल में BJP के लिए पता नहीं क्या कर दिया की एकदम से राज्यसभा। वाह… बधाई हो BJP और उनकी टीम को

BJP ने राज्यसभा चुनाव में गोपाल नारायण सिंह का पत्ता काटा: सतीश चंद्र दुबे रिपीट होंगे, शंभू शरण पटेल जायेंगे राज्यसभा

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में अपने दिग्गज गोपाल नारायण सिंह का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इसमें सतीश चंद्र दूबे को फिर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरा उम्मीदवार शंभू शऱण पटेल को बनाया गया है. शंभू शऱण पटेल का नाम पार्टी चौंकाने वाला है. राज्यसभा जाने के दावेदारों में दूर-दूर तक कहीं शंभू शरण पटेल का नाम नहीं था.

बीजेपी ने आज देर शाम बिहार समेत दूसरे राज्यों से राज्यसभा के चुनाव में अपने कुल 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. इनमें बिहार से सतीश चंद्र दूबे औऱ शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाने का एलान किया गया है. पार्टी के नेताओं ने बताया कि शंभू शऱण पटेल बिहार बीजेपी के प्रदेश सचिव हैं. पार्टी में न उनका कद बड़ा है और ना ही नाम. वे बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता-नेता भी नहीं हैं लेकिन पार्टी ने शंभू शऱण पटेल को उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *